राज्यपाल ने पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की
दिल्ली/ जयपुर, 8 मई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में पूर्व उप प्रधानमंत्री, भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने शॉल ओढाकर, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन भी किया। राज्यपाल ने आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली तथा उनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की। मिश्र की पूर्व उप प्रधानमंत्री से यह शिष्टाचार भेंट थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।