राज्यपाल कटारिया व विधायक जैन मिले आडवाणी से
उदयपुर, 07 फ़रवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की।
स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार राज्यपाल कटारिया व विधायक जैन ने आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी। इस दौरान राज्यपाल कटारिया ने आडवाणी को पूर्व में की गई उदयपुर की यात्राओं के संस्मरण भी सुनाए। दोनों ने पुरानी यादों को ताजा किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।