राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे झण्डारोहण
जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रातः साढे नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर विविधता में एकता की हमारी संस्कृति के संरक्षण और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
इससे पहले प्रातः पौने बजे राजभवन में राज्यपाल मिश्र झण्डा फहरायेेंगे। राज्यपाल मिश्र अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
दूरदर्शन और आकाशवाणी से राज्यपाल का राज्य के नाम संदेश प्रसारित होगा
राज्यपाल मिश्र का गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रदेश के नाम संदेश प्रसारित किया जाएगा। दूरदर्शन, राजस्थान द्वारा यह प्रसारण 26 जनवरी को प्रातः साढे आठ बजे और आकाशवाणी द्वारा प्रातः नौ बजकर दस मिनट पर किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।