राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को जोधपुर आएंगे
जोधपुर, 03 मई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र चार मई को जोधपुर आएंगे तथा फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के तृतीय दीक्षान्त समारोह में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र चार मई को सुबह 10.55 बजे जोधपुर आएंगे तथा 11.40 बजे सर्किट हाउस से फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट मंडोर के तीसरे दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के लिए जाएंगे। वे दोपहर 1.45 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा शाम 4.15 तक कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। वे शाम 4.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।