अंबेडकर जयंती पर राज्यपाल कलराज मिश्र से घूमो जयपुर अभियान के सदस्यों ने की मुलाकात
जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर राज्यपाल कलराज मिश्र से रविवार को राजभवन में घूमो जयपुर अभियान के सदस्यों ने मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर के साथ मुलाकात की।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की स्मृति में अभियान से जुड़े सदस्यों ने इससे पहले राजभवन स्थित संविधान उद्यान का भ्रमण किया। उन्होंने राज्यपाल मिश्र की पहल पर बनाए गए संविधान उद्यान और संविधान संस्कृति से संबंधित वृतचित्र भी देखा।
राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि संविधान निर्माता डा. आंबेडकर ने जो संविधान हमें सौंपा वह अधिकारों के साथ कर्तव्य पालन के संतुलन की सीख देता है। उन्होंने संविधान से जुड़ी संस्कृति की चर्चा करते हुए बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा संविधान निर्माण के साथ कमजोर और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए किए कार्यों का स्मरण करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।