राजभवन क्वार्टर से लापता हुई महिला को ढूंढ निकालने पर पुलिस टीम को राज्यपाल ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
राजभवन क्वार्टर से लापता हुई महिला को ढूंढ निकालने पर पुलिस टीम को राज्यपाल ने किया सम्मानित


जयपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। सोडाला थाना इलाके में स्थित राजभवन के क्वार्टर में रहने वाली मानसिक रुप से कमजोर गुमशुदा महिला को पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेजों को खंगालते हुए गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से सुरक्षित ढूंढ लिया। जिस पर राज्यपाल ने पुलिस टीम को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि राजभवन में टेलीफोन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत उत्तर प्रदेश हाल राजभवन क्वार्टर निवासी रामप्रताप सिंह ने मानसिक रूप से कमजोर अपनी पत्नी की गुमशुदगी सोडाला थाने में दर्ज करवाई थी कि 14 जुलाई की सुबह घर से बिना बताए निकली उसकी पत्नी वापस घर नहीं लौटी। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने नेतृत्व में कांस्टेबल गणेशराम और श्याम नगर थाने के कांस्टेबल अजयपाल की टीम का गठन किया गया। जयपुर शहर के सैकड़ों कैमरे खंगालने के साथ ही बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जयपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में लापता महिला अलकनंदा ट्रेन में बैठती दिखाई दी। पुलिस टीम तुरंत रवाना होकर सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां लगे सीसीटीवी फुटेजों को चेक करने पर महिला के यहां नहीं उतरने का पता चला। गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन जाकर कैमरों को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज में महिला के गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरने का पता चला। तलाश करने पर महिला गंगापुर सिटी रेलवे जंक्शन पर एक बैच पर बैठी मिली। महिला को सुरक्षित जयपुर लाकर पुलिस टीम ने परिजनों को सौंप दिया। पुलिस टीम की जानकारी में आया कि गुमशुदा महिला ने सोने-चांदी के गहने पहने हुए थे। जिसके चलते उनके साथ अनहोनी की आंशका भी थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर महज 72 घंटों में गुमशुदा महिला को ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस टीम के अच्छे काम को देखकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने निवास पर बुलाकर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story