राज्यपाल मिश्र ने दी हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई

राज्यपाल मिश्र ने दी हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल मिश्र ने दी हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई


जयपुर, 30 मई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पण्डित युगल किशोर शुक्ल के संपादकत्व में प्रकाशित देश के प्रथम हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का स्मरण कर कहा कि हिंदी भाषा नहीं संस्कृति है। उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को सींचकर उसे सदा हरा रखने का कार्य पत्रकार ही करते हैं। वे संवैधानिक अधिकारों के लिए जागरूक करने के साथ आमजन को कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करते हैं।

राज्यपाल ने कहा कि आज भी हिंदी में सर्वाधिक समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं, सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल हैं और वेब मीडिया का प्रसार भी सर्वाधिक हिंदी में ही होता है। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के विकास की स्वस्तिकामना करते हुए स्वस्थ और आदर्श मूल्यों का निर्वहन करते हुए मीडिया को राष्ट्र और समाज विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story