राज्यपाल की शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं
जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) पर शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल बागडे ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक एवं विचारक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षा ही प्रदान नहीं करते बल्कि विद्यार्थी का जीवन गढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए शिक्षक वंदनीय, अभिनंदनीय है।
बागडे ने शिक्षकों से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने और चरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति के संस्कार प्रदान करने वाली शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।