राज्यपाल ने भगवान श्री देवनारायण जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी
जयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जयंती (16 फरवरी) की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
मिश्र ने कहा कि गौ रक्षक और असहाय लोगों के कष्ट दूर करने वाले लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जन-जन के आराध्य हैं। उन्होंने भगवान श्री देवनारायण जयंती पर उनके संदेशों पर चलते हुए जीवन से जुड़ी बुराइयों से लड़कर अच्छाइयों के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।