राज्यपाल  बागडे ने गांधी जयन्ती एवं शास्त्री जयन्ती पर उन्हें स्मरण करते उनके आदर्श अपनाने का आह्वान किया

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल  बागडे ने गांधी जयन्ती एवं शास्त्री जयन्ती पर उन्हें स्मरण करते उनके आदर्श अपनाने का आह्वान किया


जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती दाे अक्टूबर पर उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

बागडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके दर्शन को स्मरण करते हुए कहा कि गांधीजी का सम्पूर्ण जीवन सत्य और अहिंसा से जुड़ा रहा। अहिंसा की उनकी दृष्टि ने राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तनों में महती भूमिका निभाई।

बागडे ने कहा कि इसी तरह लाल बहादुर शास्त्री का जीवन ईमानदारी और शुचिता का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने राष्ट्र की इन महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलने का आह्वान किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story