राज्यपाल बागडे ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
Aug 1, 2024, 11:08 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जयपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने गुरुवार को जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचकर वहां पुष्पचक्र अर्पित किया। राज्यपाल बागडे ने अमर जवान ज्योति पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीर शहीद हमारे देश के वह गौरव हैं, जिनसे हम सब आलोकित होते हैं। उन्होंने वहां रखी विजिटर बुक में लिखा कि मां भारती के लिए अपने प्राणों की परवाह किये बिना प्राण न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों को मेरा नमन है। मैं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / मुकुंद

