राज्यपाल बागडे ने महा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया
जयपुर, 1 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार को अखिल भारतीय गौ शाला सहयोग परिषद द्वारा गौ ऋषि प्रकाशदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित महा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।उन्होंने वहां रक्तदान करने वाले दानदाताओं से संवाद करते हुए उनका अभिनंदन किया और प्रमाणपत्र प्रदान किये।
उन्होंने इस दौरान कहा कि रक्तदान महादान है। यह जीवनदान हैं। यह करके आप कहीं भी किसी की जान बचा सकते हैं। बागडे ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान अमूल्य है। इसके लिए निरंतर जागरूकता की जाए और अधिकाधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाए।
राज्यपाल बागडे ने गौ ऋषि प्रकाशदास महाराज की प्रेरणा से आयोजित रक्तदान शिविर को महत्वपूर्ण बताया। आरंभ में राज्यपाल को अखिल भारतीय गौ सेवा सहयोग परिषद के डा. अतुल गुप्ता ने रक्तदान और गौ सेवा से जुड़ी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।