राज्यपाल बागडे ने नी रिप्लेसमेंट रोबोटिक सर्जरी मशीन का लोकार्पण किया
जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को छत्रपति संभाजी नगर स्थित सेंचुरी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नी रिप्लेसमेंट रोबोटिक सर्जरी मशीन का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में रोबोटिक सर्जरी महत्वपूर्ण पहल है। इससे छत्रपति संभाजी नगर में घुटने के रोग से पीड़ित मरीजों का बड़े स्तर पर लाभ हो सकेगा। उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सकों से मशीन के बारे में पूरी जानकारी ली और चिकित्सालय प्रबंधन से सेवा भाव रखते हुए पीड़ित मानवता के लिए कार्य करने का आह्वान भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।