मकर संक्रांति पर राज्यपाल बागडे की शुभकामनाएं
Jan 13, 2026, 17:43 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मकर संक्रांति (14 जनवरी) पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल बागडे ने कहा है कि मकर संक्रांति जीवन के उजास का प्रतीक पर्व है। सूर्य की आराधना का यह पर्व हमें जीवन में सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करता है।
बागडे ने सभी से अपील की है कि संक्रांति पर पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करें। उन्होंने इस पर्व पर सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, सौभाग्य और समृद्धि की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

