राज्यपाल बागडे आचार्य सुनील सागर के अवतरण दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल बागडे आचार्य सुनील सागर के अवतरण दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए


जयपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को किशनगढ़ में आचार्य सुनील सागर महाराज के अवतरण दिवस पर वहां पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया।

बागडे ने आचार्य सुनील सागर के अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें प्रणाम निवेदित करते हुए कहा कि संत - महात्मा जीवन की सार्थकता के संवाहक है। सुख इस बात में नहीं है कि हम जीवन में सुख सुविधाओं का उपभोग करते हैं। इस बात में है कि हम जीवन की सार्थकता को जीते है।

उन्होंने कहा कि साधु-साध्वी जीवन के प्रेरणा स्रोत होते है। समाज में उनकी उपस्थिति से ही यह जीवन धन्य होता है। उन्होंने आचार्य सुनील सागर को तपस्वी बताते हुए कहा कि उनके कर्म आदर्श का अनुपम उदाहरण है। इस अवसर पर सभी को उनके बताए उपदेशों, आदर्श और तपस्या के उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

बागडे ने कहा कि आचार्य सन्मति सागर जी से 11 वर्ष की आयु में ही दीक्षा- शिक्षा लेकर आचार्य सुनील सागर जीवन के सर्वोत्कृष्ट पद पर बैठे हैं। आपने जिस मनोयोग से, तपोयोग से और अपने शुभ उपदेशो से इस पद को शोभित किया, वह वंदनीय है। उन्होंने अहिंसा, सदाचार, सत्य, शाकाहार को अपनाने, भगवान महावीर के 'जियो और जीने दो' के संदेश को आत्मसात कर जीवन को धन्य करने का आव्हान किया।

राज्यपाल बागडे ने जैन तीर्थंकर आचार्य ऋषभ देव सहित 24 तीर्थंकरों और उनके उपदेशों पर भी चर्चा कर आदर्श जीवन जीने पर जोर दिया। राज्यपाल ने आचार्य सुनील सागर के 47 वें अवतरण दिवस पर उनके दीर्घायु होने, स्वस्थ और सम्पन्न जीवन जीने की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम में महासाहू दिगम्बरा, कन्या बने कनक और जैनाचार विज्ञान पुस्तक का लोकार्पण भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story