जेडीए ने 3200 वर्गमीटर सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर, 15 सितंबर (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-4 में होटल मेरियट के पीछे जेडीए योजना एयरपोर्ट प्लाजा एक्सटेंशन ए ब्लॉक में 3200 वर्गमीटर बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। साथ ही टोंक रोड लखनपुरी कॉलोनी के भूखण्ड संख्या-19 व 21 के सामने 30 फीट सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रतर्वन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-4 में स्थित टोंक रोड होटल मेरियट के पीछे 3200 वर्गमीटर सरकारी भूमि पर थडियां, 3 झोपडियां सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त भूमि पर जेडीए सम्पति के बोर्ड लगवाए गए। इससे पहले जेडीए ने अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस देकर खाली करने को कहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।