सोलह बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
सोलह बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त


जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-10 में इकोलोजिकल जोन में निजी खातेदारी की करीब 16 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही जविप्रा की रिंग रोड योजना भूखण्ड संख्या-10/ओबीजी/193 और 10/ओबीजी/194 पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-10 इकोलोजिकल जोन में स्थित ग्राम बल्लूपुरा में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राधा कुंज’’ के नाम से और सुमेल रोड रोजस विला गार्डन के पास में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार जोन-10 में स्थित रिंग रोड आगरा रोड पर में भूखण्ड संख्या 10/ओबीजी/193 ,10/ओबीजी/194 सरकारी भूमि पर जोर जबरदस्ती से अतिक्रमण कर अस्थाई आवास का निर्माण कर व्यवसायिक उपयोग के लिए अवैध रूप से कबाडी को किराए पर दे दिया गया था। जेडीए दस्ते ने यहां पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर सरकारी भूखंडों को खाली करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story