सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को पायदान के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित : मुख्यमंत्री

सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को पायदान के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित : मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को पायदान के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित : मुख्यमंत्री


जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का शुभारंभ सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सांगानेर स्टेडियम में किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर 2023 को शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा संपूर्ण देश में नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाला अभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा से अंतिम पंक्ति में खड़े उस व्यक्ति को लाभ पहुंचेगा जिसका पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रधानमंत्री ने सपना देखा है। इस यात्रा का उद्देश्य है केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच में जागरुकता बढ़ाना और उन व्यक्तियों को अधिक से अधिक इन योजनाओं के दायरे में लाना, जिन तक ये योजनाएं नहीं पहुंची हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) राजस्थान के नागरिक क्षेत्र में आज से प्रारंभ हो रही है। यह यात्रा 276 निकायों में पहुंचेगी। जिस तरह पहले ग्रामीण क्षेत्र में यह योजना प्रारंभ हुई है, उसी प्रकार शहरी क्षेत्र में यह प्रारंभ होने जा रही है। संपूर्ण राज्य में कुल 737 शिविर आयोजित होंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के दौरान आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, उज्ज्वला, मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना एवं अमृत योजना, पीएम भारतीय जनऔषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत आदि के बारे में जानकारी का प्रचार-प्रसार कर आम नागरिक को जागरुक बनाकर वंचित एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति मौके पर ही अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकता है। जो लोग अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला, स्वनिधि, आधार कार्ड आदि के लिए अपना विवरण अपडेट करना चाहते हैं, वह भी ऐसा कर सकते हैं।

सीएम ने कहा कि मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रोज कितने लाभार्थियों ने शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया। उसका डेटा रखा जाए। वहीं अगर किसी लाभार्थी को लाभ नहीं मिला तो इसकी क्या वजह रही। इसका जवाब अधिकारियों को देना होगा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार हैं। प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने का काम हमारी सरकार करेगी। जयपुर में अभियान की शुरुआत के बाद मंगलवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा जिलों में भी नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की शुरुआत होगी।

इस अवसर पर विधायक कैलाश वर्मा और जयपुर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय व केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story