राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा 46 फीसदी डीए और बोनस

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा 46 फीसदी डीए और बोनस


जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबर है। उन्हें दिवाली का तोहफा मिलेगा। राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे गए 4 फीसदी महंगाई भत्ता वृद्धि के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है। अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। इस कदम से 8 लाख से ज्यादा कर्मचारी और साढ़े चार लाख से ज्यादा पेंशनर लाभान्वित होंगे। राज्य के वित्त विभाग ने तदर्थ बोनस के आदेश जारी कर दिए हैं।

इससे पूर्व सोमवार को देर शाम राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी थी। केंद्रीय कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए देने की घोषणा के बाद राजस्थान सरकार ने भी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा था। राजस्थान सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। इसके बाद डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। इसका आठ लाख कर्मचारी और साढ़े चार लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही छह लाख कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस भी मिलेगा। अधिकतम सात हजार वेतन के हिसाब से 30 दिन के वेतन के समान अधिकतम 6774 रुपए बोनस मिल सकता है।

कर्मचारियों और पेंशनर्स दिए गए दीवाली गिफ्ट से राजस्थान सरकार पर बड़ा आर्थिक भार पड़ेगा। एक अनुमान के अनुसार बोनस बढ़ने पर राज्य सरकार पर करीब 500 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा। इसी तरह महंगाई भत्ता व महंगाई राहत में बढ़ोतरी से राज्य पर सालाना करीब 1646 करोड़ रुपए आर्थिक भार आने का अनुमान है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story