सरकार ने जानबूझकर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लटकाए : डोटासरा

WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने जानबूझकर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लटकाए : डोटासरा


जयपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझकर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं कराकर प्रदेश की जनता, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारों और हितों के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल पूर्ण हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं कराना न केवल संवैधानिक चूक है, बल्कि गांवों के विकास पर सीधा हमला भी है।

डोटासरा ने कहा कि पंचायत चुनाव नहीं होने से गांवों में विकास कार्य ठप पड़े हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मार्च 2026 से पहले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न नहीं कराए गए, तो केन्द्र सरकार से प्रदेश को ग्रामीण विकास के लिए मिलने वाला करीब 3000 करोड़ रुपये का विकास फंड मार्च 2026 में लैप्स हो जाएगा, जिसका सीधा नुकसान ग्रामीण जनता को उठाना पड़ेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार राज्य सरकार से समय पर पंचायत चुनाव कराने की मांग कर रही है और विकास फंड के लैप्स होने को लेकर भी सरकार को आगाह करती रही है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं दिख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते ग्रामीण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

डोटासरा ने राज्य सरकार से मांग की कि वह जनता के प्रति अपनी जवाबदेही निभाते हुए हर हाल में मार्च 2026 से पहले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराए, ताकि ग्रामीण विकास के लिए मिलने वाली राशि का उपयोग हो सके और गांवों के विकास को गति मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story