झालावाड़ जिले में मनाया गोवर्धन पूजा का पर्व, महिलाओं ने की पूजा अर्चना

झालावाड़ जिले में मनाया गोवर्धन पूजा का पर्व, महिलाओं ने की पूजा अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
झालावाड़ जिले में मनाया गोवर्धन पूजा का पर्व, महिलाओं ने की पूजा अर्चना


झालावाड़, 13 नवम्बर(हि.स.)। दीपावली के अगले दिन जिले भर में गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया। गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर महिलाओं ने पूजा अर्चना की और समूह में मंगल गीत गाए।

गोवर्धन पूजा के लिए शहर समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में घर के आंगन में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाया गया। इसे फूलों और दीपों से सजाया, प्रसाद और फल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद गोवर्धन पर्वत की सात बार परिक्रमा की। मान्यता है कि इस दिन गोवर्धन पूजा करने और गायों को गुड़-चना खिलाने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं। इस त्योहार को अन्नकूट भी कहा जाता है। जिले के घाटोली में महाजन मोहल्ला, ग्राम चबूतरा, मंदिर मोहल्ला, गणेश मंदिर, मोहल्ला लोधा मोहल्ला, बंजारी मोहल्ला आदि जगहों पर गोबर के गोवर्धन पर्वत बना कर महिलाओं ने सामूहिक पूजा की।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story