गोपाष्टमी : गाय का शृंगार कर खिलाएंगे चारा, गुड़ और लड्डू

गोपाष्टमी : गाय का शृंगार कर खिलाएंगे चारा, गुड़ और लड्डू
WhatsApp Channel Join Now
गोपाष्टमी : गाय का शृंगार कर खिलाएंगे चारा, गुड़ और लड्डू


जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक शुक्ल अष्टमी पर राजधानी जयपुर में सोमवार को गोपाष्टमी मनाई जाएगी। इस मौके पर गोशालाओं व मंदिरों सहित अन्य स्थानों पर विशेष आयोजन होंगे। साथ ही जगह- जगह गौ माता की पूजा की जाएगी। लोग गायों को हरा चारा खिलाएंगे। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन होगा।

गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में श्रृंगार झांकी के बाद मंदिर परिसर में गो पूजन किया जाएगा। गौ माता का पंचामृत अभिषेक कर पूजा की जाएगी। गाय का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। ठाकुरजी को नटवर वेश की पोशाक धारण करवाई जाएगी। कार्तिक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के साथ महिलाएं गायकृबछड़े का पूजन करेगी। गायों को चारा, गुड़, लड्डू खिलाया जाएगा।

हिंगोनिया स्थित गो पुनर्वास केंद्र में भी गायों की पूजा के साथ ही विशेष शृंगार किया जाएगा। रघुपतिदास ने बताया कि गो सेवा के साथ ही उन्हें चारा-गुड़ खिलाया जाएगा। सांगानेर शिकारपुरा रोड स्थित संत परम सुख दास आश्रम गोशाला में गो मेला और भक्ति संगीत का आयोजन होगा। संत रामकरणदास और योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दोपहर दो बजे से भंडारा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story