गोपाष्टमी सोमवार को: पिंजरापोल गौशाला में होगा विशाल गौ मेले का आयोजन
जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। प्रति वर्ष की भाँति कार्तिक शुक्ल अष्टमी पर सोमवार को सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला जयपुर में पिंजरापोल गौशाला प्रबंधन समिति की ओर से गोपाष्टमी गौ मेला आयोजित किया जायेगा। गोपाष्टमी महोत्सव समिति के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि गौ पूजन के साथ भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गौ सेवा और गौ संवर्धन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी,सामाजिक संस्थाये,गौ सेवी समितियों सहित प्रमुख उद्योगपति व राजनीतिक दलों की भागीदारी रहेगी।
मेला संयोजक राजू अग्रवाल मंगोड़ी वाला ने बताया कि पिंजरापोल गोशाला में गोपाष्टमी को गौ मेले के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सोमवार सुबह गोशाला में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें भक्त संकीर्तन करते हुए गोशाला के बाड़ों में परिक्रमा लगाएंगे। इस दौरान गो माता को भजन-संकीर्तन सुनाए जाएंगे तथा श्रीगोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी व मानस गोस्वामी की ओर से गोविंददेवजी मंदिर में सुबह 11.15 बजे गौमाता के पूजन का आयोजन किया जाएगा। इसमें गौशाला से गौ माता को ले जाया जाएगा।
पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल ने बताया कि पिंजरापोल गोशाला में दिनभर गो पूजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी। पूरे शहर के साथ आसपास के कस्बों से ही लोग गौ पूजन के लिए गोशाला पहुंचेंगे। लोग गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाएंगे। गौ मेले शुद्ध दुध और आर्गनिक ज्यूस, शिकंजी आदि का वितरण किया जाएगा। गोशाला में भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान गो माता को भजन-संकीर्तन सुनाए जाएंगे। आयोजित कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी गौशाला प्रबंधन टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजू मंगोड़ीवाला,अध्यक्ष नारायण अग्रवाल,महामंत्री शिवरतन चितलांग्या,पूर्व अध्यक्ष रामदास सौंखिया,विवेक लड्डा,वेणी प्रसाद कंचोलियां,शंकर सोनी,अतुल गुप्ता,राधेश्याम विजयवर्गीय,शशांक जैन,अनिल कौशिक व चन्द्र मोहन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।