प्रतीक्षा सूची यात्रियों के लिए खुशखबरी, आरक्षण चार्ट अब 10 घंटे पहले
कोटा, 21 दिसंबर (हि.स.)। यात्रियों को आरक्षण की स्थिति समय रहते और सटीक रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने पहली आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच होता है, उनकी पहली आरक्षण चार्ट अब प्राथमिकता के आधार पर पिछले दिन रात 8 बजे तक तैयार की जाएगी। इससे यात्रियों को एक दिन पहले ही अपनी कन्फर्म या प्रतीक्षा सूची की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। इसी तरह, जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच अथवा रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक होता है, उनकी पहली आरक्षण चार्ट न्यूनतम 10 घंटे पहले तैयार की जाएगी। इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को समय रहते वैकल्पिक निर्णय लेने में सुविधा मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

