भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण में सुशासन सप्ताह शुरू

भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण में सुशासन सप्ताह शुरू
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण में सुशासन सप्ताह शुरू


जोधपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण शुष्क आंचल के क्षेत्रीय केंद्र में सुशासन सप्ताह शुरू हो गया है जो 25 दिसंबर तक चलेगा।

इस सप्ताह के दौरान कार्यालयों में पारदर्शिता, सुशासन के तहत जनता को सुगमता से सूचना उपलब्ध करवाना, जनता को दी जाने वाली सेवाएं सुगमता से जनता तक पंहुचाना, जनता के कार्य समय पर और तत्परता के साथ पूर्ण करना आदि कार्यों पर विशेष फोकस रहेगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी डॉ. पुष्पा कुमारी द्वारा सुशासन पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। साथ ही भारत सरकार द्वारा आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में संस्थान के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

सुशासन सप्ताह के दौरान सुशासन से संबंधित वेबिनार एवं व्याख्यान का आयोजन होगा जिसके द्वारा तत्पर तथा सुगम सूचना उपलब्ध करवाने के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों मेंा बेहतर कार्य और शासन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सुशासन सप्ताह में डॉ. चंदन सिंह पुरोहित, डॉ. रवि किरण अरिगेला, जगदीश प्रसाद यादव, भोमाराम, मुकेश गोयल, भंवरू बक्स, जसपाल सिंह, हर्षित कुलश्रेष्ठ, पंकज सक्सेना, लिखमाराम चौधरी, सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारी सहभागी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story