सिविल लाइन्स विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने शुरु किया स्वच्छता अभियान

सिविल लाइन्स विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने शुरु किया स्वच्छता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
सिविल लाइन्स विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने शुरु किया स्वच्छता अभियान


जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। सुशासन दिवस के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में बुधवार को दूसरे दिन सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अभियान के तहत आज जयपुर रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

सिविल लाइन्स विधायक डॉ. गोपाल शर्मा सुबह जल्दी ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। इस मौके पर सांसद रामचरण बोहरा, महापौर मुनेश गुर्जर और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। सफाईकर्मियों के अलावा भाजपा पार्षद, प्रत्याशी और बड़ी कार्यकर्ताओं ने सफाई कार्य में हिस्सा लिया। इस मौके पर गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर को पर्यटन के विश्वपटल पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाने के लिए यह जरुरी है कि इस शहर को क्लीन और ग्रीन के साथ स्मार्ट पर्यटन के लिए तैयार किया जाए। इससे जयपुर आने वाले सैलानियों को फ्रेण्डली वातावरण का स्वच्छ माहौल मिल सके। इसके बाद गोपाल शर्मा स्वच्छता अभियान के तहत श्याम नगर स्थित हरिहर मन्दिर पहुंचे और वहां स्वच्छता अभियान चलाया। विवेक विहार स्थित संतोषी माता मन्दिर में पहुंचे। अभियान में स्थानीय लोगों को भी जोड़ा गया ताकि स्वच्छता अभियान में हरेक की भागीदारी सुनिश्चत हो सके।

गौरतलब है कि 5 से 7 जनवरी तक जयपुर में डीजीपी और आईजी पुलिस कॉन्फ्रेंस हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह 6 और 7 जनवरी को दो दिन के प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ जयपुर स्वच्छ प्रदेश और नव वर्ष में मेरा सपना स्वच्छ जयपुर हो अपना संदेश दिया है। स्वच्छता कार्यक्रम में इसी संदेश का अनुसरण कर जयपुर को स्वच्छ बनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में कल भी विधायक गोपाल शर्मा सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केन्द्र विभिन्न पार्कों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story