पिंकसिटी प्रेस क्लब में नववर्ष का सुनहरा आगाज: राजस्थानी लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति

पिंकसिटी प्रेस क्लब में नववर्ष का सुनहरा आगाज: राजस्थानी लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति
WhatsApp Channel Join Now


पिंकसिटी प्रेस क्लब में नववर्ष का सुनहरा आगाज: राजस्थानी लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब में नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों ने डीजे पर थिरकते हुए नववर्ष का स्वागत किया।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विशिष्ट अतिथि हवामहल विधायक महन्त बाल मुकुन्द आचार्य, भाजपा कला साहित्य, पर्यटन प्रकोष्ठ सहसंयोजक शालिनी शर्मा ने प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं क्लब सदस्यों को नववर्ष के हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से मंगल कामना की।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि कोषाध्यक्ष राहुल गौतम के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में नेहा रोहिल्ला एण्ड पार्टी के लोक कलाकारों ने चिरमी, चरी नृत्य, पिया आओ तो, मत पियो छैल तम्बाकुड़ी, और रंग दे, मरू रंग, मोनिया युगल नृत्य, चन्द्र गोरजा, नखरों छोड़ दे भाभी, काजलियो, बीजणा, हिवडे सू दूर मत जाय मिल जावे, घूमर, उंचो घाल्यो पालणो, धरती धोरां री, सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसे देख दर्शक रोमांचित हो उठे। क्लब सदस्यों ने डीजे पर थिरकते हुए नववर्ष का आगाज किया। लोक कलाकार मिनाक्षी सैन ने फिल्मी गीतों पर नृत्यों की विशेष प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि कोषाध्यक्ष राहुल गौतम उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, राहुल भारद्वाज एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, सन्नी आत्रेय, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव दिनेश कुमार शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story