राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग का स्वर्ण जयंती समारोह 16 को

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग का स्वर्ण जयंती समारोह 16 को


जयपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग (आरईएसएल) स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन जयपुर मिलिट्री स्टेशन में सोमवार 16 सितम्बर को किया जायेगा।

स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन में प्रेम सिंह बाजोर, चेयरमैन सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान मुख्य अतिथि होंगे।

स्वर्ण जयंती के अवसर पर लीग द्वारा लाभार्थियों के लिए 'गौरव सेनानी प्रतिबिंब -2024' मैगज़ीन का विमोचन 12 सितम्बर को लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमांड द्वारा किया जायेगा।

आरईएसएल की स्थापना मेजर जनरल स्व. के भगवती सिंह की अध्यक्षता में 16 सितम्बर 1974 को एक गैर राजनितिक संस्था के रूप हुई थी जिसका उद्देश्य सेवा निवृत्त सैनिकों, फैमिली पेंशनरों एवं उनके परिजनों की विभिन्न समस्याओं, पुनः नियोजन और पेंशन सुधार में मदद करना है और वर्तमान में इसके लगभग 41000 सदस्य हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story