संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल का गोल्ड़न जुबली समारोह रविवार को

WhatsApp Channel Join Now


जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल का गोल्ड़न जुबली समारोह का आयोजन ‘‘ वैश्विक स्वास्थ्य मंथन’’ के रूप में रविवार को किया जा रहा है। इस समारोह में स्वास्थ्य व प्रबंधन जगत के देश,विदेश के ज्ञानविद अपने व्याख्यान से अनुभव,स्वास्थ्यनीतियों,चुनौतियों एवं सुझावों के विषय में चर्चा करेंगे।

दुर्लभजी हॉस्पिटल सचिव योगेन्द्र दुर्लभजी ने बताया की विगत 51 वर्षों से इस अस्पताल ने उत्तम गुणवत्ता की सेवाओं से जयपुर ही नहीं, पूरे राज्य एवं आसपास के राज्यों में भी अपना आधिपत्य स्थापित किया है। जिसके चलते रविवार को संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हास्पिटल का गोल्ड़न जुबली समारोह का आयोजन ‘‘ वैश्विक स्वास्थ्य मंथन’’ के रूप में किया जा रहा है। इस समारोह में श्लोमो मॉर यूसेफ, इजरायल की चिकित्सा क्षेत्र के सफल मॉडल का अनुभव साझा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Share this story