अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया जा रहा था 66 लाख रुपए का सोना

WhatsApp Channel Join Now
अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया जा रहा था 66 लाख रुपए का सोना


जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए रियाद (सऊदी अरब) से आए यात्री को सोने सहित पकड़ा है। जिससे अंडरवियर में छिपाकर लाया गया 534 ग्राम सोना बरामद किया गया है। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 66 लाख रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार रियाद (सऊदी अरब) से जयपुर आई फ्लाइट के यात्री को संदिग्ध मानकर जांच की गई। तलाशी में संदिग्ध यात्री के अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया सोना मिला। डीआरआईटीम ने सोना तस्करी कर लाने के मामले में आरोपी तस्कर को पकड़ा। उसकी तलाशी में मिले करीब 534 ग्राम सोने को जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि कुचामन डीडवाना निवासी एक यात्री रियाद से सोना तस्करी कर जयपुर लाया था। पूछताछ के बाद टीम ने बुधवार को आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया। जहां से अदालत उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story