बच्चे के गले में अटका सोने का लॉकेट, ऑपरेशन कर 10 मिनट में बाहर निकाला

बच्चे के गले में अटका सोने का लॉकेट, ऑपरेशन कर 10 मिनट में बाहर निकाला
WhatsApp Channel Join Now
बच्चे के गले में अटका सोने का लॉकेट, ऑपरेशन कर 10 मिनट में बाहर निकाला


बालोतरा, 2 जून (हि.स.)। बालोतरा जिले में देर रात गुड़ामालानी क्षेत्र के एक चार महीने के बच्चे ने सोने का लॉकेट निगल लिया। लॉकेट बच्चे के फूड पाइप से होते हुए सीने के पास जाकर अटक गया, जिसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक माइनर ऑपरेशन (ईसोफेगोस्कोपी) कर 10 मिनट में निकाल लिया। बच्चा अब स्वस्थ है।

शनिवार रात करीब 11 बजे गुड़ामलानी में खेती-किसानी करने वाले सांवरमल का चार महीने का बेटा अर्पित अपनी दादी की गोद में खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे गले में पहनाया गया काला धागा टूट गया। धागे में सोने का एक इंच का लॉकेट था, जिसे बच्चे ने निगल लिया। थोड़ी ही देर में बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिजन तुरंत बालोतरा के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। डॉक्टर जीआर भील ने बताया कि बच्चे ही हालत देख हमने एक्स-रे किया। उसमें गले से नीचे फूड पाइप में लॉकेट अटका हुआ दिखाई दिया। जैसे ही हमें पता चला कि बच्चे के गले के नीचे लॉकेट अटका है। हमने देर ना करते हुए बच्चे को तुरंत ओटी में लिया और 10 मिनट के बाद ईसोफेगोस्कोपी एंड फोरेन बॉडी रिमूवल (दूरबीन द्वारा) के माध्यम से बच्चे के गले से सोने का लॉकेट निकाल दिया। बच्चा अभी एकदम स्वस्थ है। उसे सुबह ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story