जूनागढ़ खाई में मिले सोने के बिस्कुट सीज, अनुसंधान जारी

जूनागढ़ खाई में मिले सोने के बिस्कुट सीज, अनुसंधान जारी
WhatsApp Channel Join Now
जूनागढ़ खाई में मिले सोने के बिस्कुट सीज, अनुसंधान जारी


बीकानेर, 26 अप्रैल (हि.स.)। गत दिनों जूनागढ़ खाई में मरम्मत व खुदाई कार्य के दौरान मिले सोने के दो बिस्कुट मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बरामद किए गए धातु की जांच के लिए कोटगेट थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, साथ ही बरामद धातु की ऐतिहासिकता की जांच के लिए भी राजस्थान राज्य अभिलेखागार को निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा इन बिस्कुट की शिनाख्त कर बताया गया कि ये बिस्कुट ऐतिहासिक महत्व के नहीं है बल्कि इन पर आरबीपीएल गोल्ड मेकिंग कंपनी की नाम पाया गया है इस आधार पर ये कंपनी द्वारा निर्मित आधुनिक प्रकृति के बिस्कुट हैं। जिनके स्वामित्व की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। वर्तमान में इस धातु को सीज कर पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है ।

जिला कलेक्टर वृष्णि ने बताया कि इनके स्वामित्व की गहन जांच करवाई जाएगी। यदि इन पर किसी का दावा सिद्ध नहीं होता है तो राजस्थान राज्य निखात निधि अधिनियम 1961 के नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story