वायुसेना में सुनहरे भविष्य बनाने के लिए छात्राओं को किया प्रोत्साहित
जोधपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। भारतीय वायुसेना में कैरियर से संबंधित जानकारी देकर युवाओं को प्रेरित एवं भारतीय वायुसेना में सुनहरा भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नम्बर 5 एएससी वायुसेना से पधारे कमान अधिकारी विंग कमांडर अभिषेक सिंह ने कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ, अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।