ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
जयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। महेश नगर फाटक के पास गुरुवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। मृतका की पहचान करतापुरा सैनी कॉलोनी निवासी गीता के रूप में हुई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह युवती के ट्रेन से कटने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर गई। मौके पर युवती की मां गीता सैनी मिली जो करतारपुरा सैनी कॉलोनी की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी कुछ समय पहले हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस मुर्दाघर में रखवा दिया हैं। ट्रेन की चपेट में आने और अन्य कारणों पर जांच की जा रही है। घटना के दौरान आसपास खड़े लोगों से भी इस विषय में पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।