घी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
घी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई


करोड़ों की टैक्स चोरी का शक

जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। शहर में घी के बड़े व्यापारिक समूह पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार तडक़े पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई व्यवसायी और उनसे जुड़ी फर्मों पर की गई है। इसमें मंडोर मंडी, न्यू पावर हाउस रोड, बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया, शहर के भीतरी हिस्से में स्थित पैतृक आवास और शास्त्री नगर का बंगला शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार अलसुबह इन ठिकानों पर दस्तक दी। कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने या अंदर से बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई। सभी ठिकानों पर पुलिस का कड़ा पहरा बिठाया गया। बताया जा रहा है कि विभाग को समूह द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अघोषित आय के इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अलसुबह हुई कार्रवाई की सूचना कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई और मंडोर मंडी और बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र के अन्य कारोबारियों में हडक़ंप मच गया।

विभागीय सूत्रों के अनुसार यूपी से आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम बुधवार को फ्लाइट से जोधपुर पहुंची थी। यहां से टीम नागौर पहुंची थी। इसके बाद गुरुवार अलसुबह विभाग की स्थानीय टीमों के साथ एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। नागौर और बीकानेर में भी कार्रवाई की गई है।

बता दे कि फर्म का जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में डेयरी उत्पादों, विशेषकर घी के थोक व्यापार का एक बड़ा नाम है। समूह के संबंध में ऑनलाइन उपलब्ध कंपनी डेटा के अनुसार फर्म के निदेशकों में व्यवसायी के अलावा अन्य शामिल हैं। यह समूह मुख्य रूप से घी, बटर ऑयल और स्किम मिल्क पाउडर के थोक व डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य करता है।

विभिन्न बिजनेस लिस्टिंग प्लेटफॉर्म पर कंपनी का टर्न ओवर 500 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है, जो इसके बड़े पैमाने के कारोबार को दर्शाता है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस गुलाब सागर क्षेत्र में है, जबकि गोदाम और कामकाज मंडोर मंडी और बासनी/बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्रों से संचालित होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story