गलता जी में पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य के सानिध्य में होगी घट स्थापना

गलता जी में पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य के सानिध्य में होगी घट स्थापना
WhatsApp Channel Join Now
गलता जी में पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य के सानिध्य में होगी घट स्थापना


जयपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। तीर्थं स्थल गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी महोत्सव मनाया जाएगा। श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में नवरात्र स्थापना के दिन प्रातः घटस्थापना कर पूजन किया जाएगा। शाम को 5 बजे से 31 हजार दीपकों से संपूर्ण श्री गलता जी परिसर को प्रज्ज्वलित कर हिंदू नववर्ष (नव संवत 2081) का सामूहिक रूप से शुभारंभ किया जाएगा।

बिहारी जी मंदिर के महन्त नरेन्द्र महाराज, सचिन, प्रवीण उनके परिजन, शिष्यगण सहित 600 से अधिक स्वयंसेवको के विशेष सहयोग से विशाल दीप-महोत्सव का कार्य भव्यता पूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर देश-दुनिया में श्री गलता पीठ से जुड़े श्रद्धालुजन एवं उनके परिजन, जयपुर के अनेक संगठन व हजारों श्रद्धालुजन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन करेंगे। इसके पश्चात नौ दिन तक किए जाने वाले सामूहिक नवाह्नपरायण पाठ का वाचन भी शुरू किया जाएगा। लक्ष्मीनारायण एंड पार्टी द्वारा संगीतमय नवाह्नपरायण पाठ किया जाएगा।नवरात्र के 9वें दिन 17 अप्रैल को श्री गलता पीठ में पूर्ण श्रद्धा और भव्यता के साथ राम नवमी के पावन अवसर पर भगवान श्री राम का जन्म महोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत 500 वर्ष से भी अधिक प्राचीन श्री रामलला के चतुर्भुज विग्रह की सुबह श्री गलता पीठ से श्रीनिवास के बालाजी तक विधि-विधान से शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री निवास के बालाजी में भगवान की आरती की जाएगी। इसके बाद शोभायात्रा पुनः श्री गलता पीठ पहुंचेगी।इसके बाद नौ दिन तक चलने वाले सामूहिक नवाह्न परायण पाठ का पूर्णाहुति हवन किया जाएगा।

श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि दोपहर 12 बजे भगवान श्री राम का 21 तोपों की गर्जनाओं के साथ जन्म होगा। इसके बाद गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य एवं युवराज स्वामी राघवेन्द्र द्वारा श्री गलता में विराजमान भगवान श्री राम के अतिप्राचीन एवं दिव्य विग्रहों का विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फलों, फलों के रसों, पंचामृत, सर्व औषधि, पंचमेवों, समस्त द्रव्यों, सहस्रधारा, शंख-चक्र आदि से तिरुमंजन अभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात भगवान का आकर्षक शृंगार किया जाएगा। इसके पश्चात भगवान की सामूहिक महाआरती की जाएगी। तदोपरांत गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज श्री गलता में विराजमान सभी विग्रहों की आरती करेंगे। इस अवसर पर जयपुर के प्रख्यात भजन गायकों एवं कलाकारों द्वारा भगवान के मुखोल्लास के लिए प्रस्तुतियां दी जाएगी। श्री राम जन्म महोत्सव का श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सीधा प्रसारण श्री गलता पीठ के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story