रेलवन एप से जनरल टिकट पर यात्रियों को किराये में मिलेगी तीन फीसदी छूट

WhatsApp Channel Join Now
रेलवन एप से जनरल टिकट पर यात्रियों को किराये में मिलेगी तीन फीसदी छूट


जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। रेलवे द्वारा विकसित रेलवन एप के माध्यम से अनारक्षित (जनरल) टिकट खरीदने वाले यात्रियों को बुधवार से किराए में तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह सुविधा रेल मंत्रालय द्वारा डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह छूट रेलवन एप पर आर-वॉलेट को छोडक़र अन्य सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर लागू होगी। वर्तमान में आर-वॉलेट के माध्यम से जनरल टिकट खरीदने पर दी जा रही तीन प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा यथावत जारी रहेगी।

सीनियर डीसीएम हितेश यादव के अनुसार रेलवन एप एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है,जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इसका इंटरफेस सरल, सुरक्षित एवं उपयोगकर्ता अनुकूल है, जिससे यात्रियों को बेहतर डिजिटल अनुभव मिलता है। उन्होंने बताया कि यह योजना 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक, कुल छह माह की अवधि के लिए लागू रहेगी। इसके पश्चात सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) द्वारा योजना की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

रेलवन एप में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं :

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवन एप का शुभारंभ किया था। यह एप यात्रियों को रेलवे से संबंधित अनेक सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है, जिनमें प्रमुख रूप से ट्रेन खोजने की सुविधा, लाइव ट्रेन स्थिति एवं रियल-टाइम अलर्ट, पीएनआर स्टेटस जांच, प्लेटफॉर्म एवं कोच पोजीशन की जानकारी, सुरक्षित लॉग-इन सिस्टम (एम-पिन/बायोमेट्रिक), यात्रा रिमाइंडर, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट आदि विशेषताएं है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story