महाप्रबंधक उत्तर-पश्चिम रेलवे ने किया श्रीगंगानगर, बनवाली हनुमानगढ़, सूरतगढ़, स्टेशनों का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
महाप्रबंधक उत्तर-पश्चिम रेलवे ने किया श्रीगंगानगर, बनवाली हनुमानगढ़, सूरतगढ़, स्टेशनों का निरीक्षण


बीकानेर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ द्वारा बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर, बनवाली, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लालगढ़ स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। श्रीगंगानगर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों के निरीक्षण के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, मुख्यद्वार का अवलोकन किया, ऑफिस कॉम्प्लेक्स का उदघाट्न किया एवं यात्री सुविधा के लिए अधिकारियों को ऑनलाइन पेमेंट के स्कैन बार कोड उपलब्ध कराने के निर्देश सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अमिताभ ने अपने दौरे में बनवाली स्टेशन पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही, गुड्स फैसिलिटी , रिले रूम आदि का निरीक्षण भी किया एवम मर्चेन्ट रूम का उदघाट्न किया। महाप्रबंधक अपने दौरे में हनुमानगढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया। स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यों के निरीक्षण के साथ ही यार्ड में आरयूबी का निरीक्षण और वाशिंग लाइन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कोच केयर कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग का उद्घाटन किया एवं हरित वातावरण के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक अमिताभ के साथ ही प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक एम आर देवड़ा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक नरसिंह, मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर डॉ. आशीष कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया। महाप्रबन्धक ने सूरतगढ़ स्टेशन पर अमृत- भारत स्टेशन पर चल रहे कार्यों के साथ ही यात्री सुविधाओं के सम्बंध में उचित दिशा निर्देश दिए।

इस दाैरे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जितेंद्र शर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की उपरोक्त सभी स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तीव्र गति से कार्य चल रहा है एवं यह कार्य पूरा होने पर यात्री, स्टेशन पर मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story