हरियाणा के बाद गहलोत को महाराष्ट्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पायलट को भी बनाया गया सीनियर ऑब्जर्वर

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा के बाद गहलोत को महाराष्ट्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पायलट को भी बनाया गया सीनियर ऑब्जर्वर


जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का बंटवारा किया है। इन चुनावाें के लिए राजस्थान के दो दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। अशोक गहलोत को जी परमेश्वर के साथ मुंबई और कोंकण डिवीजन का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जबकि सचिन पायलट और उत्तम कुमार रेड्डी को मराठवाड़ा डिवीजन का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है।

कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और स्टेट इलेक्शन सीनियर को-ऑर्डिनेटर को नियुक्त किया है। पार्टी ने इन अनुभवी नेताओं को महाराष्ट्र चुनाव में ऑब्जर्वर नियुक्त कर चुनावी तैयारियों में मजबूती लाने की कोशिश की है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय कई दिनों के बेड रेस्ट के बाद सियासत में सक्रिय हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी हाई कमान ने पार्टी का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया था। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा को भी सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी मिली थी। यहीं नहीं गहलोत को स्टार प्रचारक भी बनाया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story