गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो भारत का पानी पीपी कर गालियां देता है- वसुन्धरा राजे

गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो भारत का पानी पीपी कर गालियां देता है- वसुन्धरा राजे
WhatsApp Channel Join Now
गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो भारत का पानी पीपी कर गालियां देता है- वसुन्धरा राजे


खाजूवाला//श्रीगंगानगर, 19 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अशोक गहलोत उस पाकिस्तान में हमारा पानी जाने दे रहें हैं, जो उसी पानी को पीपी कर भारत को गालियां देता है। जबकि हमारी भाजपा सरकार ने हरिके बैराज की मरम्मत करवा कर पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोका था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राम मंदिर के निर्माण की राह आसान कर देश को सबसे बड़ी सौग़ात दी। भाजपा सरकार बनते ही हम किसान सम्मान निधि को दुगना कर 12 हज़ार प्रति वर्ष किसानों को देंगे। राजे बोली राजस्थान में हर बच्चा 70 हज़ार का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है।कारण अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक कर्ज लिया है। ये कर्ज जनता को टैक्स के रूप में चुकाना होगा।इन्होंने अपने घरों को भरा।जिन्होंने जनता को नहीं,अपने विधायकों को मजबूत किया।

राजे बीकानेर जिले की खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ.विश्वनाथ, अनूपगढ़ में संतोष बावरी, संगरिया में गुरदीप साहपीनी, सादुलशहर में गुरवीर सिंह और श्रीगंगानगर में जयदीप बियानी के समर्थन में आयोजित सभाओं में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि वे सिखों और जाटों की बहू, राजपूतों की बेटी, गुर्जरों की समधन और 36 की 36 क़ौमों की बहन हैं। सबका साथ और प्यार लेकर चलती हूं। इसलिए सबसे आग्रह है भाजपा प्रत्याशियों को जितायें, कमल खिलायें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story