ईआरसीपी के नाम पर राजनीति करने का पाप किया गहलोत सरकार ने: केन्द्रीय मंत्री शेखावत
थानागाजी, 16 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत गुरुवार को गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सभी वर्गों के साथ धोखा किया है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर राजनीति की है। अब भाजपा ही इस योजना को पूरी करेगी।
थानागाजी में भाजपा प्रत्याशी हेमसिंह भड़ाना के पक्ष में चुनावी सभा में शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के साथ ईआरसीपी के नाम पर राजनीति करने का पाप किया है। इस सरकार ने ईआरसीपी की तकनीकी क्लीयरेंस पूरी नहीं की, जबकि हमने दस बार मीटिंग बुलाई, लेकिन कांग्रेस सरकार के एक भी मंत्री इन बैठकों में नहीं आए, क्योंकि इस सरकार को काम करना ही नहीं था, केवल राजनीति करनी थी। इसलिए इस योजना को लागू नहीं किया। अब प्रधानमंत्री जी के निर्देश में हमने नदी जोड़ो योजना बनाई है। इसमें पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को आगामी 30 साल तक सिंचाई और पेयजल मिलता रहेगा। नदी जोड़ो की इस परियोजना को टॉप पांच परियोजनाओं में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को भाजपा पूरी करेगी। यह संकल्प हमने पार्टी के संकल्प पत्र में भी शामिल किया है।
शेखावत ने कहा कि दिवाली के दीयों से राजस्थान के लोगों ने संकल्प लिया है कि वे राजस्थान से कांग्रेस के दुराचार शासन को हटाकर सदाचार का शासन स्थापित करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि इस बार आपको दिवाली की सफाई की तरह इस गहलोत सरकार रूपी कचरे को भी साफ करना है। राजस्थान के एक-एक कोने से इस कचरे को निकालना है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दस साल के यूपीए के काले शासन के दौरान जनता का सरकार के नाम से विश्वास उठ गया था। जिस तरह घोटाले होने लगे, उससे जनता का विश्वास उठ गया, लेकिन जब से आपने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, तब से सामान्य मानवी के जीवन में परिवर्तन के अनेक उपाय किए गए। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिए, नौ करोड़ घरों में रसोई गैस का चूल्हा दिया गया। 11 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए। बैंकों में जनधन खाते खुलवाए गए। इससे भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली। घर-घर बिजली और हर घर नल योजनाएं चलाई गई। इन योजनाओं से 11 करोड़ परिवारों को गरीबी निकाला गया।
शेखावत ने मतदाताओं का आग्रह किया कि वे अपने वोट की ताकत पहचानें और उसे सही जगह दें। उन्होंने कहा कि आपने एक वोट सही जगह पर दिया, इसका लाभ यह हुआ कि केन्द्र में मोदी सरकार बनी। उसने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों को घुटनों के बल पर लाने का काम किया। एक समय था, जब रात तीन बजे आतंकवादियों को बचाने के लिए अदालतें खुलती थीं। अब रात को तीन बजे आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया जाता है। अब भारत अपने खिलाफ होने वाली किसी भी प्रकार की साजिश को बेनकाब करने की ताकत रखता है। उन्होंने कहा कि आपने पिछली बार राजस्थान में एक वोट गलत दिया तो यहां किसानों को धोखा देने वाली सरकार आ गई। किसान का कर्जा माफ नहीं किया, उल्टा 20 हजार किसानों की जमीन नीलाम हो गई। किसानों से बाजरे की खरीद नहीं की गई, जबकि केन्द्र सरकार ने बाजरे की एमएसपी ढाई हजार क्विंटल कर दी। आपने एक वोट सही दिया तो राम मंदिर बन गया, एक वोट राज्य में गलत दिया तो अलवर जिले में शिवलिंग तोड़ा गया। सालासर में राम दरबार तोड़ा गया। आपने एक वोट गलत दिया तो राजस्थान में 19 बार पेपर लीक हुआ।
शेखावत ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान की पहचान पर इस सरकार ने कालिख पोत दी। जिस राजस्थान की पहचान मीराबाई की भक्ति से थी। उसे इस कांग्रेस सरकार ने रेप की कैपिटल बना दिया। छोटी बालिकाओं से दरिंदगी की गई। इस सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी में टॉप कर दिया। केन्द्र की योजनाओं में राजस्थान अव्वल था, लेकिन आज इस सरकार में प्रदेश केन्द्र की योजनाओं में फिसड्डी हो गया। जल जीवन मिशन में मैंने राजस्थान का बेटा होने के नाते सबसे ज्यादा बजट दिया। लेकिन इस सरकार ने कोई काम नहीं किया, बल्कि मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इसे घोटाला मिशन बना दिया।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राज्य में कई जगह दंगे हुए। करौली में दंगा हुआ, जोधपुर में दंगा हुआ। इस सरकार ने कार्रवाई से लेकर जांच तक में तुष्टिकरण किया। इसका परिणाम यह निकला कि समाज विशेष के लोगों ने उदयपुर में कन्हैयालाल का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। अब समय आ गया कि कठोर फैसला ले। यह चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है। आपको पुण्य का काम है। सभी को साथ लेकर प्रचंड बहुमत से कमल का फूल खिलाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।