अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा पर गायत्री परिवार मनाएगा दीप महोत्सव

अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा पर गायत्री परिवार मनाएगा दीप महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा पर गायत्री परिवार मनाएगा दीप महोत्सव


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में करीब 500 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण -प्रतिष्ठा के दिन अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से विविध आयोजन किए जाएंगे।

गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या और शैलबाला पंड्या ने गायत्री परिजनों को लिखे पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय चेतना जाग्रत करने के लिए इस समय देश और विश्व भर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शां को जन-जन तक पहुंचाना अति आवश्यक है। देश में इस समय श्रद्धा और आस्था का वातावरण बना हुआ है। अखिल विश्व गायत्री परिवार देशवासियों के साथ 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव पर्व सोल्लास संपन्न करेगा। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता 22 जनवरी को सुबह दस बजे से प्रेरणाप्रद गीत, भजन-संगीत के साथ आयोजन से जुड़ेंगे। शाम 6:15 बजे घरों, गायत्री शक्तिपीठों, गायत्री प्रज्ञा पीठ, गायत्री जन-जागरण केंद्रों में दीपक प्रज्जवलित कर दीप महोत्सव मनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story