राज विस चुनाव : भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया, बूथ जीता-चुनाव जीता का मंत्र

WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव : भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया, बूथ जीता-चुनाव जीता का मंत्र


धौलपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के विधानसभा संयोजकों, प्रवासी प्रभारी एवं विस्तारकों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ जीता-चुनाव जीता का मंत्र दिया गया।

बैठक के बाद में केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए वीडियो वाहन को भी रवाना किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि संभागीय चुनाव प्रभारी अजय कुमार ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए सभी विधानसभा संयोजकों, विस्तारकों प्रवासियों एवं प्रभारी से संगठनात्मक जानकारी लेते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के कार्य को सुचारू रूप से करें। हमारा चुनाव चिन्ह कमल का फूल है। हमें बीजेपी को विजयी बनाकर सरकार बनानी है। भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन के कार्य में जुट जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं, जिससे जिले के अंदर चारों विधानसभाओं पर भारतीय जनता पार्टी की विजय हो।

जिला चुनाव प्रभारी एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की विदाई तय है तथा भाजपा की सरकार आ रही है। इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटें। बैठक में जिला संगठन प्रभारी एवं पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ समिति एवं पेज समिति प्रमुख मतदाता सूची का अवलोकन करें। बैठक के पश्चात केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए वीडियो वाहन को जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर के नेतृत्व में भाजपा नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बैठक में संभाग विस्तार विस्तारक प्रभारी राजवीर सिंह राजावत, विधानसभा संयोजक विजय श्रीवास्तव एवं आईटी सेल प्रभारी हरेंद्र राव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story