फलोदी में टोल प्लाजा पर पलटा गैस टैंकर, हडक़ंप मचा

WhatsApp Channel Join Now
फलोदी में टोल प्लाजा पर पलटा गैस टैंकर, हडक़ंप मचा


जोधपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। गुजरात से बीकानेर जा रहा गैस से भरा एक टैंकर पलट आज सुबह फलोदी के कोलू पाबूजी टोल प्लाजा पर पलट गया। हादसे में टोल प्लाजा के दो कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में टैंकर ड्राइवर घायल हो गया। कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, देचू एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए आने जाने वाले वाहनों को पहले ही रोक दिया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से रास्ते को डायवर्ट किया गया।

लोहावट थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे कोलू टोल पर गैंस से भरा टैंकर पलट गया था। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया जिसे देचू अस्पताल में भर्ती कराया है। संभावना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी या किसी अन्य कारण से टैंकर बेकाबू हो गया, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद रास्ते को डायवर्ट किया गया। गनीमत रही कि गैस रिसाव नहीं हुआ।

इसके बाद भी गैस टैंकर के पास किसी को नहीं जाने दिया गया। टैंकर गुजरात से बीकानेर जा रहा था। जानकारी के अनुसार टैंकर तेज गति में था और अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस दौरान टोल प्लाजा के दो केबिन भी इसकी चपेट में आ गए। हालांकि प्रशासन ने गंभीर दुर्घटना को टालने के लिए तेजी से कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। तत्काल ही बिजली सप्लाई को भी बंद करवा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story