गैस सिलेंडर में विस्फोट से हड़कंप, दुकान मालिक का बेटा बाहर फेंकता रहा सिलेंडर

गैस सिलेंडर में विस्फोट से हड़कंप, दुकान मालिक का बेटा बाहर फेंकता रहा सिलेंडर
WhatsApp Channel Join Now
गैस सिलेंडर में विस्फोट से हड़कंप, दुकान मालिक का बेटा बाहर फेंकता रहा सिलेंडर


पाली, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के जैतारण शहर में मंगलवार सुबह एक दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद दुकान में रखे करीब 40 से ज्यादा सिलेंडर आग की चपेट में आ गए। इस पर वहां मौजूद दुकान मालिक का बेटा आग की लपटों में घिर गया। इसके बाद भी वह इन सिलेंडर को दुकान के बाहर सड़क पर फेंकता रहा। हादसे में दुकान मालिक का बेटा भरत (35) चालीस प्रतिशत तक झुलस गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जैतारण थाना प्रभारी मनीष देव ने बताया कि जैतारण शहर के आगेवा रोड पर सत्यनारायण नाम का व्यक्ति आटा चक्की चलाता है। सुबह दो गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से ब्लास्ट हो गए। इस पर दुकान में मौजूद करीब 40 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान का शटर भी उखड़ कर सड़क पर गिर गया। इसके बाद कुछ ही देर में दुकान से आग की लपटें उठने लगी। हादसे के दौरान आटा चक्की मालिक का बेटा भरत भी दुकान में ही था। वह आग की लपटों से घिर गया। बड़ा हादसा नहीं हो, इसके लिए वह सिलैंडर को बाहर उठाकर फेंकने लगा। हालांकि, इस पर वहां मौजूद लोग बाहर लेकर आए और जैतारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

जैतारण थाना प्रभारी मनीष देव ने बताया कि मौके पर 46 गैस के सिलैंडर मिले है, जिसमें घरेलू और कॉमर्शियल दोनों शामिल है। आटा चक्की के साथ वह इन्हें ब्लैक में भी बेचता था। इन सिलेंडरों की जांच के लिए डीएसओ को सूचना दी है। वह जांच करेंगे, जिसमें ये सिलेंडर गैर कानूनी पाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story