शहर में खुले कचरा डिपो होंगे खत्म, 15 दिन में 33 कचरा डिपो खत्म
जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। जयपुर शहर को गंदगी और खुले कचरा डिपो से मुक्त करने के लिए नगर निगम जयपुर ने सख्त और व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। शहरभर में ओपन कचरा डिपो समाप्त करने की सुनियोजित एवं चरणबद्ध कार्रवाई की जा रही है। शहर में पिछले 15 दिनों में 33 खुले कचरा डिपो पूरी तरह हटाए जा चुके हैं, शेष कचरा डिपो को भी जल्द समाप्त करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य ओम थानवी ने बताया कि अभियान के तहत सिविल लाइंस, आदर्श नगर, राजापार्क, मोती डूंगरी रोड, मानसरोवर, गुर्जर की थड़ी, ब्रह्मपुरी, विद्याधर नगर, मालवीय नगर एवं जगतपुरा जैसे घनी आबादी वाले और व्यस्त इलाकों में खुले कचरा डिपो हटाए गए हैं। इन स्थानों पर निगम की स्वच्छता टीमों ने मौके पर पहुंचकर न केवल कचरा हटाया, बल्कि नियमित सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की। कार्रवाई के दौरान स्वच्छता प्रहरियों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों एवं राहगीरों को जागरूक किया गया। आमजन से अपील की गई कि वे कचरा केवल नगर निगम के हूपर एवं कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालें, सड़क या खाली प्लॉट में कचरा न फेंकें तथा यदि कोई व्यक्ति खुले में कचरा डालता दिखाई दे तो उसे रोकें या इसकी सूचना निगम को दें। खुले कचरा डिपो दोबारा न बनें, स्मार्ट सिटी से 24 घंटे निगरानी खुले कचरा डिपो दोबारा न बनें, इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। कैमरों के माध्यम से सड़क किनारे कचरा डालने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

