बीकानेर में गली-गली है गणगौर गीतों की धूम, धींगा गणगौर का चल रहा है पूजन

बीकानेर में गली-गली है गणगौर गीतों की धूम, धींगा गणगौर का चल रहा है पूजन
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में गली-गली है गणगौर गीतों की धूम, धींगा गणगौर का चल रहा है पूजन


बीकानेर, 15 अप्रैल (हि.स.)। ‘छोड़ गवरल ईसर रो दुपट्टो…पूजण दो गणगौर भंवर म्हानें खेलळ दो गणगौर…सरीखे गणगौर भजन (गीत) इन दिनों बीकानेर शहरी परकोटे में गूंज रहे हैं।

अवसर है धींगा गणगौर माता के पूजन का। विवाहिता महिलाएं अपने घरों में दीवार पर गणगौर की प्रतिकृति उकेर कर पूजन कर रही है। तो पुरुष मंड़लियां भी नियमित रूप से लोगों के घरों में जाकर गीतों के माध्यम से गणगौर का गुणगान कर रहे हैं।

भीतरी परकोटे में सूरदासाणी गली में गणगौर गीतों का आयोजन किया गया। शहर के ख्यातिनाम कलाकार बीआर सूरदासाणी एंड पार्टी ने गणगौर के गीतों से समां बांध दिया। आयोजन को लेकर सन्नू महाराज पुरोहित, श्याम सुंदर,बबलू पुरोहित सहित सदस्यों ने भागीदारी निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story