डूंगरपुर में गांधी दर्शन, आदिवासी कल्याण और कौमी एकता पर सम्मेलन गुरुवार को
डूंगरपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। डूंगरपुर में 29 फरवरी को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, आदिवासी कल्याण में सर्व समाज की भूमिका और कौमी एकता पर चिंतन करने के लिए गांधीवादी चिंतक और प्रबुद्धजन जुटेंगे। कार्यक्रम में डूंगरपुर सहित बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व जनजाति बाहुल्य अन्य जिलों से लगभग 750 प्रतिभागी शामिल होंगे।
केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, भारत का संविधान और आदिवासी कल्याण के लिए संवैधानिक प्रावधान, आदिवासी कल्याण के लिए कार्यरत गैर सरकारी संगठन, आदिवासी कल्याण के लिए सर्व समाज की भूमिका, आदिवासी महिला कल्याण, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन, राजस्थान के इतिहास में आदिवासी समाज का योगदान, आदिवासी उत्थान के साधन जैसे विषयों पर विभिन्न सत्रों में वक्ता अपने विचार रखेंगे। वहीं, कौमी एकता सम्मेलन में अहिंसा पर विभिन्न धर्मों के विचार और मान्यता, कौमी एकता-वर्तमान में प्रासंगिकता, विविधता में एकता का प्रतिमान- भारत का संविधान जैसे विषयों पर वक्ता उद्बोधन देंगे। क्विज प्रतियोेगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।