केंद्रीय मंत्री गडकरी 16 को जयपुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर श्रीगंगानगर में करेंगे जनसभा को संबोधित
जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 16 को जयपुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर श्रीगंगानगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड-शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगामी 16 नवंबर को जयपुर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सुबह 11:55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में झोटवाड़ा विधानसभा के भरत अपार्टमेंट गांधी नगर पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे बस्सी विधानसभा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। वहीं 4:30 बजे विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के कार्यालय पहुंचकर वहां से रोड-शो में भाग लेंगे। इसके बाद शाम को विद्याधर नगर के आरसी पैराडाइज में विधानसभा सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक दिवसीय प्रवास पर 16 नवंबर को श्रीगंगानगर आएंगे। इस दौरान वे लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2:45 पर सार्दुलशहर पहुंचेगे और चूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी गुरवीर सिहं बराड़ के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं सीएम खट्टर श्रीगंगानगर विधानसभा में दुर्गा मंदिर पर भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहाणी के समर्थन में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।