शहीद सार्जेंट सुरेन्द्र मोगा के बच्चों को पूर्ण शैक्षणिक सहयोग मिलेगा— सीयूराज

WhatsApp Channel Join Now
शहीद सार्जेंट सुरेन्द्र मोगा के बच्चों को पूर्ण शैक्षणिक सहयोग मिलेगा— सीयूराज


अजमेर, 20 मई(हि.स)। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय भारतीय वायुसेना के वीर सपूत शहीद सार्जेंट सुरेन्द्र कुमार मोगा के अतुल्य बलिदान को शत् शत् नमन करता है और इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ पूर्ण एकात्मता से खड़ा है।

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने यह संकल्प लिया है कि यदि भविष्य में शहीद सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा की संताने इस विश्वविद्यालय में अध्ययन की इच्छुक हों, तो उन्हें पूर्ण शैक्षणिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें उनकी पूरी शैक्षणिक शुल्क एवं छात्रावास शुल्क की छूट सम्मिलित होगी, साथ ही उन्हें एक सकारात्मक और सहयोगी शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।

यह पहल न केवल विश्वविद्यालय की सामाजिक और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि हमारे उन जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है, जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करते हैं।

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने कहा, शहीद सार्जेंट सुरेन्द्र कुमार मोगा की शहादत राष्ट्र के प्रति एक अनुपम बलिदान है। ऐसे वीर सपूतों के कारण ही हम गर्व से अपने स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय, न केवल उनकी वीरता को नमन करता है, बल्कि उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और प्रतिबद्धता भी व्यक्त करता है। विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि उनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई बाधा न आए, और उन्हें हरसंभव शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

झुंझुनूं जिले के ग्राम मेहरादासी निवासी शहीद सुरेन्द्र कुमार मोगा ने 10 मई 2025 को उधमपुर एयरबेस पर देश सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने भारतीय वायुसेना की 36 विंग में चिकित्सा सहायक के पद पर 14 वर्षों तक सेवा की। यह वीर सपूत अपने पीछे अपनी माताजी, धर्मपत्नी सीमा देवी, 11 वर्षीय पुत्री वर्तिका और 7 वर्षीय पुत्र दक्ष को छोड़ गए हैं।

उनके पिता, स्वर्गीय शीशपाल सिंह मोगा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से सेवानिवृत्त थे और सुरेन्द्र कुमार ने उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा को अपना जीवन समर्पित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story